*नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने प्रतिष्ठा गौतम को दी शुभकामनाएं — कहा, “आपने हमारे क्षेत्र का मान बढ़ाया, इतिहास रच दिया”*
*बरगवां (अनूपपुर)।*
*राष्ट्रीय परंपरागत लाठी खेल प्रतियोगिता 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली नगर परिषद बरगवां की नन्ही बिटिया प्रतिष्ठा गौतम को क्षेत्रभर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं।*
*नगर परिषद बरगवां के वार्ड नंबर 01 के निवासी पिता आशीर्वाद एवं प्राजंलि की बिटिया प्रतिष्ठा गौतम है*
*नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने प्रतिष्ठा गौतम को बधाई देते हुए कहा —*
*“प्रतिष्ठा ने हमारे क्षेत्र का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। मात्र आठ वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि सचमुच प्रेरणादायक है। आपने हमारे बरगवां का नाम रोशन कर नई पहचान बनाई है। हम सबकी शुभकामनाएँ हमेशा आपके साथ हैं — आपकी विजयी यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहे।”*
*🎉 नगर परिषद टीम का आभार संदेश*
*अध्यक्ष गीता गुप्ता ने आगे कहा कि यह सफलता पूरे बरगवां क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।*
*नगर परिषद की पूरी टीम प्रतिष्ठा गौतम की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करती है।*
*युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील*
*बरगवां के नवयुवक समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने भी प्रतिष्ठा गौतम की सराहना करते हुए कहा —*
*“प्रतिष्ठा ने हमारे क्षेत्र का मान और स्वाभिमान बढ़ाया है। उनकी यह सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।*
*हमें गर्व है कि बरगवां की यह बिटिया आज पूरे प्रदेश और देश में अपनी चमक बिखेर रही है।”*
*क्षेत्र में खुशी का माहौल*
*प्रतिष्ठा गौतम की इस सफलता के बाद नगर परिषद बरगवां और आसपास के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।*
*लोगों का कहना है कि इतनी छोटी उम्र में यह उपलब्धि साबित करती है कि बरगवां की धरती प्रतिभा से भरी हुई है।*
*प्रतिष्ठा गौतम न केवल एक विजेता हैं, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा और आशा की नई किरण हैं।*

