पीएफ फंड निकलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

Screenshot_20251018_143022

Share this post

पीएफ फंड निकलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन पर गंभीर अपराधों में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है जिसके अनुपालन में धोखाधड़ी के मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बिजुरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी दम्पति को गिरिफ्तार किया गया है

मामले का संक्षिप्त जानकारी

थाना बिजुरी में फरियादी राजकुमार महरा पिता स्व. बिरझू महरा उम्र 60 वर्ष निवासी मोहरी हाल पौराधार द्वारा दिनांक 01.10.2025 को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई कि योगेश चन्द्रा एवं उसकी पत्नी हेमा चन्द्रा, मनोज गुप्ता के साथ मिलकर पीएफ फण्ड निकलवाने की प्रवंचना कर छल एवं धोखाधड़ी कर फरियादी से ₹9.44 लाख रुपये हड़प लिए गए हैं।घटना विवरण पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 406, 120-बी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना में आरोपीयों के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए गए तो प्रकरण के आरोपी योगेश चन्द्रा पिता स्व. आनंदराम चन्द्रा उम्र 39 वर्ष और हेमा चन्द्रा पति योगेश चन्द्रा उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य जप्त किए गए हैं और गिरिफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा आरोपी मनोज गुप्ता की तलाश जारी है।यह उल्लेखनीय है कि आरोपी दम्पति फरियादी बुजुर्ग कालरी कर्मचारी का नाती है जिसने अपने नाना के अनपढ़ और बुजुर्ग होने का फायदा उठाकर उसके साथ धोखा धड़ी की गई है /

कार्रवाई में योगदान

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजुरी निरी. विकास सिंह, उप निरीक्षक विपुल शुक्ला, आरक्षक विश्वजीत चालक आरक्षक कर्मजीत सिंह तथा सायबर सेल के प्रआर राजेन्द्र अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About the Author

error: Content is protected !!