लपटा सचिव छक्केलाल का कारनामा-निर्माण नहीं तो जुगाड़ से भ्रष्टाचार.!
अनूपपुर/जैतहरी/जिले के बहुचर्चित जनपद पंचायत जैतहरी का पुराना कारनामी सचिव छक्के लाल राठौर कोई नया नाम नहीं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप पदस्थापित पंचायत में न लगे हो ऐसा हो नहीं सकता ऐसा ही एक बड़ा मामला जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत लपटा में वर्तमान पदस्थापना कार्यकाल में ऑनलाइन रिकॉर्ड खंगालने में प्राप्त हुआ है जहां पर बरसात के कारण निर्माण कार्य बंद थे वहां पर इन्होंने जुगाड़ से भ्रष्टाचार किया है भ्रष्टाचार तो उनके द्वारा पूर्व में भी कई निर्माण कार्यों में इसी पंचायत में किया गया है परंतु अभी हालिया भ्रष्टाचार इनके द्वारा कुछ इस तरह से जुगाड़ का हथियार प्रयोग करके और सरपंच के साथ मिली भगत करके राशि का भरपूर खर्च चलाने का जुगाड़ निकाला है बताया जा रहा है कि इनके साथ रोजगार सहायक का भी पूर्ण सहयोग रहता है जो मास्टरमाइंड की तरह काम करता है मनरेगा के तहत न जाने कितने भ्रष्टाचार का आरोप इनके ऊपर भी लग चुका है और सरपंच संयुक्त रूप से उनके साथ जिम्मेदार है इस संबंध में विश्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी हमारा आधार क्षेत्र है।
निर्माण की जगह जुगाड़ का भ्रष्टाचार
जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत लपटा में पदस्थ सचिव छक्केलाल राठौर के द्वारा निर्माण की जगह जुगाड़ का भ्रष्टाचार इस तरह अपनाया इन्होंने 15 अगस्त के दौरान बूंदी नमकीन के नाम पर गांव के ही फर्म का बिल लगाया है जिसमें इस दिनांक पर एक ही दिन एक 12000 का तो दूसरा 13250 का क्या इतनी बूंदी और नमकीन बाटी गई कि दो दो बिल लगाना पड़ा। अब बात करें ज्योति स्पेयर पार्ट अनूपपुर से उनके द्वारा हैंड पंप और पाइप एक लाख 31 हजार 510 रुपए का खरीदा गया जिसमें साफ़ भ्रष्टाचार नजर आता है। इनके द्वारा पंचायत में स्टेशनरी के नाम पर हजारों रुपए का बिल, स्वच्छता के नाम पर कई हजार के बिल सामग्री का, कैमरा के नाम पर, कंप्यूटर के नाम पर न जाने कई फर्जी बिल लगाकर उनके द्वारा निर्माण की जगह जुगाड़ का भ्रष्टाचार किया गया है यह देखने में सहज आंखों में तो छोटे-छोटे अमाउंट लगते हैं परंतु इनका जब आकलन किया जाए तो समझ में आता है कि इन छोटे-छोटे अमाउंट से उनके द्वारा कितनी बड़ी राशि का गवन करके भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि हमारे द्वारा इस संबंध में आवाज भी उठाई गई शिकायत भी की गई चाहे वह निर्माण कार्य हो या अन्य प्रकार के गांव के राशि के बंदर बांट का परंतु कार्यवाही मात्रा शून्य देखने को मिली।

