शहडोल में 23 साल बाद बीमा कर्मियों का महासम्मेलन — 2 नवंबर को निकलेगी जन रैली

IMG-20251101-WA0021

Share this post

 

APR NEWS | श्याम दास मानिकपुरी, शहडोल (मध्यप्रदेश) | दिनांक 1 नवंबर 2025

 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIIEA) से संबद्ध सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन (CZIEA) का 12वां क्षेत्रीय सम्मेलन शहडोल में शुरू हो गया है।

यह सम्मेलन 1 से 3 नवंबर 2025 तक भारती गार्डन,कल्याणपुर रोड में आयोजित किया जा रहा है।

यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इससे पहले वर्ष 2002 में शहडोल ने इस सम्मेलन की मेजबानी की थी — यानी 23 साल बाद बीमा कर्मियों का यह ऐतिहासिक सम्मेलन एक बार फिर इसी शहर में लौट आया है।

 

🔹 31 अक्टूबर को हुई तैयारी बैठक

 

सम्मेलन के सुचारू संचालन और प्रतिनिधियों के आगमन को लेकर 31 अक्टूबर को आयोजन समिति की बैठक हुई।

इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, सत्रवार कार्यवृत्त और प्रतिनिधियों के पंजीयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।

स्वागत समिति के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और संयोजक स्वर्णंदु दास ने तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया।

 

🔹 उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे राष्ट्रीय स्तर के नेता

 

सम्मेलन का उद्घाटन देश के वरिष्ठ किसान नेता और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव साथी वीजू कृष्णन करेंगे, जो संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेतृत्वकर्ता भी हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में AIIEA के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड श्रीकांत मिश्रा (हैदराबाद) मौजूद रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड वी. रमेश और कोषाध्यक्ष कामरेड वी.एस. रवि मंच साझा करेंगे।

 

सम्मेलन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की आठ मंडलीय इकाइयों — रायपुर, बिलासपुर, शहडोल, सतना, जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर — से 140 से अधिक इकाइयों के करीब 300 प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक शामिल हो रहे हैं।

 

2 नवंबर को रैली और खुला सत्र

 

सम्मेलन के दूसरे दिन 2 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे भारती गार्डन से जन रैली निकाली जाएगी।

रैली में सम्मेलन के प्रतिनिधि, प्रेक्षक, श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ता और शहडोल नगर के नागरिक शामिल होंगे।

यह रैली LIC में नई भर्ती प्रारंभ करने, बीमा क्षेत्र में 100% FDI पर रोक, LIC के विनिवेश का विरोध, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर अंकुश, नई श्रम संहिता की वापसी, तथा महंगाई और नफरत की राजनीति पर नियंत्रण जैसी प्रमुख मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है।

 

रैली नगर भवन से गुजरते हुए पुनः सम्मेलन स्थल लौटेगी, जहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला सत्र होगा।

इस सत्र की अध्यक्षता कामरेड ज्योतिनकर करेंगे।

 

🔹 नीति, आंदोलन और संगठनात्मक दिशा पर मंथन

 

महासचिव कामरेड धर्मराज महापात्रा अपने प्रतिवेदन में वैश्विक, राष्ट्रीय और औद्योगिक हालात की समीक्षा करेंगे।

वे केंद्र सरकार की उदार आर्थिक नीतियों, बीमा क्षेत्र में बढ़ती विदेशी पूंजी (FDI), सार्वजनिक क्षेत्र पर हमलों, बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी, और लोकतंत्र पर बढ़ते खतरे जैसे विषयों पर संगठन की स्थिति और रणनीति रखेंगे।

संगठन पुरानी पेंशन बहाली, रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती, आउटसोर्सिंग समाप्ति, और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करेगा।

कोषाध्यक्ष द्वारा आर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा, जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित होंगे।

 

🔹 3 नवंबर को नए नेतृत्व का निर्वाचन

 

सम्मेलन के अंतिम दिन 3 नवंबर 2025 को संगठन के अगले तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का निर्वाचन होगा।

साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि एलआईसी जैसी जनहितैषी संस्था को कमजोर करने के प्रयासों और बीमा प्रीमियम पर लगाए गए जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा।

संगठन ने इस मुद्दे पर आम जनता और राजनीतिक दलों से मिले अपार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!