शहडोल रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा—अज्ञात व्यक्ति की मौत,परिजनों की तलाश जारी

adbanao_collage1762250698657

Share this post

📰 एपीआर न्यूज़ |श्यामदास मानिकपुरी/शहडोल

📅4 नवम्बर 2025

 

 

शहडोल। शहडोल रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा घटित हुआ।जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन (नंबर 11265) की चपेट में आने से एक अज्ञात पुरुष (उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह हादसा मर्ग क्रमांक 28/25 के पास शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच हुआ बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना शहडोल की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।

 

मामले की जांच प्रधान आरक्षक क्रमांक 58,नीमसार सिंह तोमर द्वारा की जा रही है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों और परिचितों से अपील की है कि यदि इस उम्र वर्ग का कोई व्यक्ति लापता है,तो वे तत्काल जीआरपी थाना शहडोल से संपर्क करें।

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!