LOC: बॉडी शेव कराने के बाद दाखिल हुआ जिंदा फिदायीन, सेना की गिरफ्त में

Share this post

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने फिदायीन आतंकी को किया गिरफ्तार
कश्‍मीर में दो घुसपैठिए मारे गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी
पूछताछ में पाकिस्‍तानी आतंकी ने किए कई बड़े खुलासे

जम्‍मू. भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार को एलओसी (LOC) पार करने की कोशिश कर रहे लश्‍कर के एक जिंदा फिदायीन को गिरफ्तार किया है, जबकि नाैशहरा सेक्‍टर में दो घुसपैठिए मार गिराए हैं. सेना के अधिकारी ने बताया कि जिंदा फिदायीन आतंकी पाकिस्‍तान में अपनी बॉडी शेव कराने के बाद भारत में दाखिल हुआ था, ताकि मरने के बाद जब हूरें मिलें तो वह सुंदर दिख सके. बीते 3 दिनों से लगातार पाकिस्‍तानी सेना की मदद से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने उन्‍हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.

सेना के अधिकारी ने बताया कि तबरक हुसैन (26) निवासी सब्जकोट, कोटली पीओके इस समय सेना की गिरफ्त में है. पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं. उसने अपनी पूरी बॉडी को शेव कराया और नाखून भी कटवा दिए थे. वह बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आया था. उसे भरोसा है कि यदि वह फिदायीन हमले में कामयाब हो जाता तो उसे जन्‍नत में हूरें मिलतीं. हूरों से मिलने को बेताब तबरक हुसैन खुद को सुंदर दिखाना चाहता था, इसलिए उसने बॉडी शेव कराया था. उसका इलाज सेना के अस्‍पताल में किया जा रहा है. उसने बताया कि वह सेना पर आत्‍मघाती हमला करने वाला था. तबरक, इससे पहले 2016 में भी गिरफ्तार हो चुका है. वह जेल से छूटने के बाद पाकिस्‍तान चला गया था. पूछताछ में पता चला कि उसका एक भाई मोहम्मद सईद भी जेल में बंद है.

मेरे साथियों ने मुझे धोखा दिया है

लश्कर के आतंकी तबरक को जब सेना ने घेरा तो वह रोने लगा और उसने कहा कि मुझे मेरे साथियों ने मुझे धोखा दिया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी और सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने में लगी हुई है. इसके लिए गाइड्स की मदद भी ले रही है.

Tags: Indian army, LOC

Source link

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?