नीतीश कुमार पर बरसे गिरिराज सिंह, कहा- ‘स्लीपर सेल’ पर BJP के रुख से CM असहज

Share this post

सीवान/पटना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सक्रिय ‘स्लीपर सेल’ (Sleeper Cell) और कुछ इलाकों में शरीयत थोपने के बीजेपी के विरोध करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं. बेगूसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह (Sleeper Cell) मंगलवार को सीवान जिले में पार्टी के एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) का पर्दाफाश साबित करता है कि बिहार स्लीपर सेल से प्रभावित हो गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसी तरह रविवार को स्कूलों में समान रूप से साप्ताहिक अवकाश होता है, लेकिन बिहार में शरिया कानून लागू करने के खुले प्रयास के तौर पर शुक्रवार को कई शिक्षण संस्थान बंद रखे जा रहे हैं.

जेडीयू के शीर्ष नेता के घोर आलोचक माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी इन मुद्दों को राष्ट्रहित में उठा रही थी, लेकिन इससे नीतीश कुमार असहज हो गए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि उनकी बेचैनी के कारण हमें बिहार में सत्ता गंवानी पड़ी, लेकिन अब राज्य में विपक्ष में रहकर हम राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के मुद्दे को और भी अधिक मजबूती के साथ उठाएंगे.

गिरिराज सिंह ने आरजेडी-जेडीयू गठबंधन पर उर्दू माध्यम के स्कूलों के पक्ष में पूर्वाग्रह दिखाने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बारे कहा कि उन्होंने 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने के लिए रिक्त पदों को भरने की बात कही थी. मुझे पता चला है कि नई कैबिनेट ने उर्दू शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने कहा कि उन्हें (तेजस्वी यादव) सामान्य स्कूलों और उन लोगों के लिए भी बहुत कम चिंता है जहां शिक्षा का माध्यम संस्कृत है. (भाषा से इनपुट)

Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Giriraj singh

Source link

aprnews
Author: aprnews

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!