जीआरपी शहडोल द्वारा कराया गया अज्ञात मृत ,महिला का अंतिम संस्कार

Share this post

शहडोल:-(श्याम दास मानिकपुरी)लगातार शासकीय रेल पुलिस शहडोल द्वारा अपनी बेहतर सेवा के माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों में गश्ती के दौरान ट्रेनों में सफर कर रहे व बेवजह प्लेटफार्म पर बैठे लोगों से लगातार पूछताछ की प्रक्रिया जारी रहती है पिछले कई महीनों में यदि जीआरपी शहडोल की कार्यप्रणाली पर नजर डाला जाए तो दर्जनों ऐसे सकारात्मक कार्य किए गए हैं जिनमें से प्रमुख रूप से ट्रेनों में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हो या फिर पॉकेटमार जैसे असामाजिक तत्वों की बात हो लगातार अपनी सेवा के प्रति समर्पित भाव से पूरा दलबल रेल के प्रति निष्ठावान से अपना कार्य करता है और ऐसे ही सेवा भावना से खुशियां इजहार करते हुए स्थानीय वासियों व रेल परिसर में निवास करने वाले लोगों द्वारा लगातार उनकी तारीफ की जाती है साथ ही शासकीय रेल पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी उनकी पीठ थपथपाई जाती है इसी कड़ी में बीते दिवस जीआरपी शहडोल द्वारा 28 अगस्त को बुढार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष रही होगी


जीआरपी स्टाफ द्वारा गस्ती के दौरान मृत अवस्था में पाया गया आनन-फानन में उक्त मृत महिला के पहले तो परिजनों की पता शाजी की गई किंतु जानकारी के अभाव में आगे की प्रक्रिया अपनाते हुए तत्काल उसका पोस्टमार्टम कराते हुए उक्त महिला का अंतिम संस्कार कराया जाकर इस तरह से जी.आर.पी शहडोल ने अपने साफ-सुथरी छवि का परिचय दिया गश्ती के दौरान व उक्त कार्यवाही से लेकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तक जीआरपी शहडोल से सहायक उपनिरीक्षक जेठू सिंह आरक्षक संतोष यादव व अन्य स्टाफ मौजूद थे

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?