रेल सुरक्षा बल शहडोल द्वारा एक महिला को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया*

Share this post

शहडोल :- (श्याम दास मानिकपुरी) दिनांक 31.08.2022 को रेल मदद नंबर 139 के माध्यम से रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल को समय करीबन 9:00 बजे सूचना मिली कि गाड़ी क्रमांक 18233 के कोच नंबर S-4 में एक महिला ने किसी यात्री का पर्स चुराकर खाने का सामान खरीदा तथा वहीं उसी कोच में यात्री के पास बैठी है, सूचना प्राप्ति पर उक्त गाड़ी के संबंधित कोच को रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल के बल सदस्यों द्वारा अटेंड किया गया तथा महिला को उक्त गाड़ी से उतारकर पोस्ट लाया गया, इसकी सूचना शासकीय रेल पुलिस थाना शहडोल की प्रभारी निरीक्षक को दी गई जीआरपी ने कंप्लेंट के अभाव में किसी प्रकार की कार्यवाही करने की मनाही की तथा मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल शहडोल द्वारा महिला की मानसिक स्थिति संदेहास्पद लगने पर वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, रेलवे अस्पताल शहडोल को भी इसकी सूचना तत्काल दी गई, काउंसलिंग पश्चात उक्त 45 वर्षीय महिला ने स्वयं को फतेहपुर, गोरखपुर निवासी होना बताया, महिला द्वारा बताए पते पर गांव के प्रधान से फोन माध्यम से संपर्क किए जाने पर महिला की माता जी से उनकी वार्ता कराई गई, जिन्होंने बताया कि यह 15 से 20 दिन पूर्व घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, महिला के परिजन उसको ढूंढने का काफी समय से प्रयत्न कर रहे थे। उन्होंने अपने निजी निवास से उक्त महिला को ले जाने हेतु शीघ्र शहडोल आने की बात कही, तत्पश्चात रेल मदद पर कंप्लेंट करने वाले यात्री को भी रेल सुरक्षा बल शहडोल द्वारा महिला की मानसिक वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त महिला को बल की सुरक्षा में रखते हुए शासकीय मुलाहिजा उपरांत वन स्टॉप सेंटर, शहडोल की संचालिका सरोज सिंह के समक्ष सही सलामत अवस्था में पेश कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?