कवर्धा:-शनिवार के दिन अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश ध्रुव अपने एक दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम जिले में थे इस अवसर पर कबीरधाम जिले से सर्व आदिवासी समाज के पदाधकारियों द्वारा जिनमें सुखनंदन धुर्वे कार्यकारी जिलाध्यक्ष , एस. धुर्वे जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग , श्री नेताम , धनी राम धुर्वे ब्लाक पदाधिकारीगण , गणेश राम धुर्वे , कशेर बैगा माननीय से जिले की विभिन्न सामाजिक , संवैधानिक प्रकरणों पर चर्चा परिचर्चा किया गया । धारा 170 ख़ , पीडितों को मुआवजा लंबित प्रकरण , अनुकम्पा नियुक्ति, सभी पंचायतों में देवगुडी की व्यवस्था कराने सहित कई प्रकरणों पर सकारात्मक चर्चा किया गया कुछ मामलों पर माननीय द्वारा तत्काल कार्रवाई भी किया गया ।

Author: Ved Sahu
Post Views: 30