कवर्धा :- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनिनाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा में प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान के निर्देशन में आई.क्यू.ए.सी. एवं बॉटनी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधों के नामकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के समस्त विद्यार्थियों ने गार्डन परिसर में पौधों की टैगिंग की। उक्त कार्यक्रम में डॉ.बी.एस.चौहान, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ.सुनीता जाखड़, डॉ.दीप्ति जांगड़े, डॉ.अनिल कुमार शर्मा, प्रो.एस.के.मेहर, प्रो.मुकेश कुमार कामले, प्रो.नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, प्रो.मंजू देवी कोचे, सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Author: Ved Sahu
Post Views: 23