शहडोल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 30 में निवास करने वाले “सचिन उर्फ कल्लू” जिन्होंने लगातार पिछले कई वर्षों से किसी न किसी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए, निस्वार्थ भाव से दीन दुखियों की मदद करते हुए, वार्ड के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा से ही आवाज उठाई है।वार्ड में पेयजल की समस्या हो, साफ-सफाई की समस्या हो,या फिर किसी गरीब के राशन कार्ड की समस्या हो,संबंधित विभाग के जिम्मेदारों तक पहुंचकर उनकी समस्या का निराकरण कराना हमेशा से ही सचिन करते ही रहते हैं।इसके साथ ही वार्ड के अलावा शहर के किसी भी हिस्से में कोई भी सांस्कृतिक आयोजन मैं अपनी हिस्सेदारी निभाने से लेकर कई सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों में अपने वार्ड में कई बार खुद अपनी ओर से बिना किसी स्वार्थ के भंडारे प्रसाद का आयोजन करना,वाकई काबिले तारीफ है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सचिन वार्ड वासियों के प्रति समर्पित रहते हुए एक ऐसे कला के धनी है, जिसे सुनकर व देख कर आप भी दांतो तले उंगली चबाने को मजबूर हो जाएंगे जी हां प्रकृति में विचरण करने वाले सर्प की यदि हम बात करें तो सुरक्षित तौर पर उनका रेस्क्यू करते हुए लोगों को उनके डर व दहशत से भी निजात दिलाते हैं।सचिन से बात करने के उपरांत वे बताते हैं कि उन्हें कभी भी किसी वक्त किसी का भी फोन आने पर की उनके घरों व दुकानों मैं सांप घुस गया है इसकी जानकारी लगते ही वे तुरंत बिना स्वार्थ व निशुल्क रूप से तत्काल वहां पहुंचकर सुरक्षित तौर पर सर्प का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ आते हैं उनका कहना है कि ऐसा करने से प्रकृति में विचरण करने वाले सर्प भी सुरक्षित रहते हैं और साथ ही लोगों के मन में खौफ के आलम को भी दूर करने का अवसर मिलता है इसके साथ ही विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मैं अपने वार्ड वासियों के प्रति हमेशा से ही समर्पित था और निस्वार्थ भाव से ही हमेशा समर्पित रहूंगा।