KAWARDHA कवर्धा:- आज दि.8 सितम्बर 2022 को शासकीय हाई स्कूल बैरख एवं माध्यमिक विद्यालय बैरख के शिक्षकों एवं विद्यार्थियो द्वारा लोगों को साक्षर बनाने के लिए जागरूक करने के लिए साक्षरता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत बैरख से बीचपारा होते हुए खाल्हे पारा तक जन जागरूकता रैली निकाली गई एवं ” साक्षरता का फूकों मंत्र,सफल बनाओ प्रजातंत्र ।”
इन नारों के साथ रैली निकाली गई ।संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि पहली बार विश्व साक्षरता दिवस 8 सितम्बर 1966 को मनाया गया ।साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है ।देश के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है ।व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है । इस साल साक्षरता दिवस 2022 की थीम ” ट्रांसफाॅर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस ” है।व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि साक्षरता हेतु सतत् लोगों को जागरूक करना चाहिए। जिससे समाज में जागरूकता आये ।कार्यक्रम को प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा,केशव प्रसाद भारद्वाज शिक्षक ने संबोधित किया । जागरूकता रैली में सुधारी मसराम एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे
