राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर वनांचल के बैरक हाई स्कूल में विद्यार्थियो को खिलाया गया एलबेंडाजोल की खुराक

Share this post

कवर्धा:- शासकीय हाई स्कूल बैरख में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त एलबिनडाजोल की गोली बच्चों एवं शिक्षकों को खिलाया गया। संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में और किशोर-किशोरियों में,कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है । पूरे शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है । इसके रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलबिनडाजोल की गोली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में विद्यालयों को प्रदाय कर बच्चों को खिलाया कर कृमि मुक्त करने के लिए विशेष पहल किया गया है । विद्यालय में कुल 72 विद्यार्थियों में आज 49 विद्यार्थियों ने गोली खाया शेष जो बचे है, उसको 14 सितंबर को माॅप-अप दिवस को गोली खिलाया जायेगा । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर एवं लक्ष्मण लाल वर्मा एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!