कवर्धा:- जिला कबीरधाम में संचालित डायल 112 में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को रायपुर पीएचक्यू द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाता है। इसी तारतम्य में कवर्धा डायल 112 बाइक पेंथर 3 एवं 4 के आरक्षक 682 रामनाथ साहू एवं आरक्षक 799 तूरेंद्र साहू द्वारा इवेंट के दौरान फांसी लग रहे युवक की जान बचाकर तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए रायपुर पुलिस हेड क्वार्टर द्वारा दोनों आरक्षकों को नगद 500-500 रुपए का इनाम से पुरस्कृत किया गया हैं। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डायल 112 श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा दोनों आरक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया एवं लगातार लोगों की सेवा करने एवं डायल 112 आपातकालीन सेवा में लगातार अच्छे कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
