कवर्धा:- पूरा मामला चिल्फी थाना का है जहां प्रार्थी विजेंद्र रंगडाले पिता राजेंद्र रंगडाले के द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वन विभाग मे बाबू का काम करता है अपने पत्नी को छोड़ने अपने ससुराल गया था रात्रि मे जब वापस घर आकर देखा तो घर् का दरवाजा खुला हुआ था ताला टुटा पडा हुआ था अदर जाकर देखा तो गोदरेज का लॉकर टूटा हुआ था जिसमे एक मोबाइल कीमती 10000 और नगदी रकम 12000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी चिल्फी को वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक डां लाल उमेंद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी की टीम गठित कर मामले में माल मशरूका की पतासाजी कर आरोपी गिरफ्तार करने का निर्देश दिए।
थाना चिल्फी की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना तंत्रा को मजबूत करते हुए प्राथी के सुने मकान मे पीछे की दरवाजा की ताला तोड़ कर चोरी किये सन्देहि आरोपी महेन्द्र उर्फ़ मूंडा पिता बिरवा दास पीटनिया 32 साल साकिन चिल्फी थाना चिल्फी जिला कबीरधाम से चोरी किये गये मशरूका 01 नग एंड्रॉयड मोबइल कीमती 10000 रुपए एवं नगदी रकम 2000 रुपए कुल जुमला रकम 12000 रुपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से उपनिरी त्रिलोक,प्रधान आरक्षक महेश पाण्डेय , उमा शंकर नाग आरक्षक जितेन चंद्रवंशी, अमित गौतम, आशु तिवारी, अमन वाहने, दीपचंद नेताम एवं साइबर सेल जिला कबीरधाम, डायल 112 चिल्फी के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
