आज दिनांक 14.09.22 को संरक्षा विभाग (मुख्यालय ), द. पू. म. रेलवे, बिलासपुर द्वारा शहडोल रेलवे परिसर के सामुदायिक भवन में संरक्षा संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया. जिसमें डी के सिंह उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यातायात) बिलासपुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ, जिसमे उपस्थित अधिकारी मंडल बिद्युत अभियंता (कर्षण एवं परि.), डॉ प्रसन्ना आर लोध क्षेत्रीय रेल प्रबंधक शहडोल, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, बिलासपुर, सहा. अभियंता (AXEN) निर्माण वाणिज्य निरीक्षक प्रकाश कुमार साहू रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी मनीष कुमार एबं सभी विभागों के पर्यंवेक्षक के साथ-साथ बहुतायत संख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया. इस संगोष्ठी में रेलवे के संरक्षा नियमों पार चर्चा कि गयी साथ हीं प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार एवं नागरिक सुरक्षा के सन्दर्भ में प्रायोगिक तौर पार जानकारी दी गयी.