इंदौर !बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष कपिलसिंह सोलंकी ने बताया कि समर्थक बागरी युवाओं को विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्ति होगी । कपिलसिंह सोलंकी ने कहा हम मप्र के 50 लाख का स्वतंत्र नेतृत्व खड़ा कर उनकी आवाज विधानसभा और लोकसभा में पहुंचाना चाहते हैं। बागरी युवा शक्ति एक सामाजिक संगठन है। हमारे प्रदेश में परंपरागत परिवारवाद की राजनीति चला आ रही है। उसमें पढे़-लिखे नए युवाओं को विधानसभा और लोकसभा में मौका मिलना चाहिए। बागरी युवा शक्ति राजनैतिक दल के तौर पर पंजीकृत संगठन नहीं हैं। लेकिन विधानसभा में बागरी समाज(अनुसूचित जाति) की आवाज उठाने वाले युवाओं का बागरी युवा शक्ति समर्थन करेगा। कांग्रेस, बीजेपी या दूसरे किसी दल से चुनाव लडे़गें या स्वतंत्र लडेंगे ये 2023 में तय करेंगे। लेकिन बागरी युवा शक्ति स्वतंत्र बागरी जाति के नेतृत्व चाहता है। हम ऐसा नेतृत्व चाहते हैं जो राजनैतिक दलों और नेताओं की कठपुतली न बने। बागरी की आवाज विधानसभा में दमदारी से उठाए। हमें बागरी जाति को हक और अधिकार देने के लिए पूरे 20 विधायक चाहिए। जिन सीटों पर 50 हजार से एक लाख बागरी वोटर्स हैं उन सीटों पर भी बागरी विधायक जिताएंगे।
*हमारे पीछे दौडेंगे राजनैतिक दल*
कपिलसिंह सोलंकी बागरी युवा शक्ति संगठन स्वतंत्र नेतृत्व की बात कर रहा है। अगले साल चुनाव के समय हमारा संगठन तय करेगा कि हम किसी पार्टी के आगे पीछे जाएंगे या पार्टियां हमारे पीछे आएंगी। कपिलसिंह सोलंकी ने कहा बागरी युवा शक्ति 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 2024 में लोकसभा का चुनाव भी लडे़गी। मिशन युवा नेतृत्व 2023 ( एक कदम सामाजिक बदलाव की ओर)आज बागरी जाति को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बागरी युवा शक्ति की लड़ाई किसी जाति धर्म के खिलाफ नहीं है। हम सिर्फ अपनी पहचान और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बागरी जाति के क्षेत्रों के स्कूल जर्जर हालत में हैं। बागरी जाति उपयोजना के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। हमारी समाज अजादी 75 साल बाद भी आजाद नही हो पाई है