शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कवर्धा के माइक्रोबायोलाजी विभाग में विश्व सुक्ष्म जीव दिवस का आयोजन

Share this post

कवर्धा:- शनिवार के दिन आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहब महाविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग के माइक्रोबायोलाजिकल एशोसियेसन एवं माइक्रोबायोलाजिस्ट सोसायटी इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य महोदय डाॅ. बी.एस. चैहान की अध्ययक्षता में विश्व सुक्ष्म जीव दिवस का आयोजन विभागाध्यक्ष डाॅ. ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें सुक्ष्म जीवों का दैनिक जीवन में महत्तव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असित कुमार सहायक प्राध्यापक शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में बीरेन्द्र कुमार सहायक प्राध्यापक शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा उपस्थित हुए एवं निर्णायक के रूप में छात्र- छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान किषन साहू बीएससी अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान रमेष टण्डन बीएससी अंतिम वर्ष, एवं तृतीय स्थान हलधर कुमार बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। समस्त विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. दीप्ति जांगणे, एस.के.मेहर, डाॅ. अनिल कुमार शर्मा, मुकेष कामले, श्रीमति मंजू देवी कोचे, डाॅ. सुनिता जाखड, कविता कन्नौजे, डाॅ. सीमा मण्डावी, श्रीमति आकांक्षा वर्मा, तिलक सोनवाने, वैभव गुप्ता , सी.बी. चन्द्रवंषी, रामफल राजपूत सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!