विधानसभा पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पौड़ी में स्वस्थ रहने का संदेश:नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने और जागरूक रहने का संदेश
स्वच्छता पखवाड़ा 2022 का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने और जागरूक रहने का संदेश एवम संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक
MSW की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया और नुक्कड़ नाटक के ज़रिय लोगों को सकारात्मक खुश रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों ने छात्रों द्वारा की गई नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को काफी सराहा और लोग भी उनके इस नुक्कड़ नाटक से काफी प्रेरित हुए। इस दौरान MSW की पढ़ाई कर रहे छात्रों में भी उत्साह नजर आया। इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने और जागरूक रहने का संदेश दिया गया है।