पत्रकार जुनैद खान की माता जी की आकस्मिक निधन पर पत्रकारों नेताओं व आम जनमानस ने किया शोक व्यक्त
निर्भीक व निष्पक्ष तरीके से आवाम की आवाज अथवा जनमानस की समस्याओं को शासन और प्रशासन के सम्मुख रखते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमेशा से ही संघर्षशील रहने वाले पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश सचिव व अक्षर सम्राट के संभागीय अध्यक्ष छोटे भाई जुनैद खान उर्फ जुन्नू की माता जी का बीते रात बीमारी की वजह से आकस्मिक निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार आज शाम 8:00 बजे ईशा की नमाज के बाद बुढार चौराहा स्थित ईदगाह के समीप होना है। उनके आकस्मिक निधन की जानकारी लगते ही जिले व संभाग के सभी पत्रकारों राजनेताओं आम जनमानस ने उनके निवास स्थान पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुढार चौराहे स्थित ईदगाह के समीप पहुंचकर अंतिम संस्कार में पहुंच कर उनकी रूह को जन्नत में अल्लाह से अलाह मुकाम अताह फरमाए आमीन सुम्मा आम