कवर्धा:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले के दौरे पर थे।जहाँ ग्राम इंदौरी एवं कुकदूर में जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आयोजन किया गया था।उसके पश्चात मुख्यमंत्री का आगमन पंडरिया हुआ जहा NSUI एवं युवा कांग्रेस के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
पंडरिया विश्राम गृह में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियो से मुलाकात किया।जिसमे NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी द्वारा कबीरधाम जिले में छात्रो के हित मे मांग किया गया जिसमें कबीरधाम जिले में LAW(LLB)कॉलेज की बहुप्रतीक्षित मांग रही एवम कन्यामहाविद्यालय को PG का दर्जा एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं PG कॉलेज में बॉयोटेक और माइक्रोबायोलॉजी में MSC का कोर्स आरम्भ कराने की मांग शामिल रही।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उक्त मांगो पर विचार कर फैसला लेने का दिया आश्वशन
NSUI अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कबीरधाम जिले के सभी छात्रो की ओर से कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में छात्रो के हित में 3 वर्षों तक ऑनलाइन एग्जाम कराकर छात्रो के भविष्य को सुरक्षित किया है जिसके लिए पूरे जिले के छात्रों की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
