कवर्धा:-साहू समाज के युवा नेता खिलेश्वर साहू को युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ में संगठन सचिव का दायित्व दिया गया है ।खिलेश्वर साहू वर्तमान में युवा साहू संघ कबीरधाम जिला के संरक्षक के पद पर अपना दायित्व सम्हाल रहे थे इसके पूर्व में उन्होंने बड़े ही बखूबी से युवा साहू संघ अध्यक्ष,दुर्ग संभाग युवा साहू संघ संयुक्त सचिव के दायित्व का भी निर्वहन कर चुके है।ऐसे में उनके कार्यों और समाज के प्रति विशेष रुचि और लगन को देखते हुए प्रदेश साहू संघ के संगठन सचिव का दायित्व का दिया गया है इधर नवीन दायित्व मिलने पर जिला साहू संघ के पदाधिकारियों के द्वारा खिलेश्वर साहू को बधाई प्रेषित किया जा रहा है।

Author: Ved Sahu
Post Views: 50