03 दिवसीय श्री सीतारमण शिवालय मन्दिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 अक्टूबर से, भव्य आयोजन के साथ भक्ति मय कार्यक्रम का होगा आयोजन

Share this post

कवर्धा:- धर्म नगरी कवर्धा में श्री सीतारमण शिवालय मन्दिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तीन दिवस का आयोजन किया गया है। शहर के जेवडन मार्ग शंकर नगर वार्ड नंबर 08 में माँ जगदम्बा सेवा समिति द्वारा श्री राम दरबार व शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। मोहल्लेवासियों के सहयोग से करीब 35 फिट ऊंचा जानकी रमण शिवालय मन्दिर निर्माण किया गया। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 3 अक्टूबर अष्टमी से प्रारम्भ होगा जो विजय दशमी के दिन श्री राम जी व शिव जी की स्थापना किया जाएगा। माँ जगदम्बा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने बताया कि जेवडन मार्ग में करीब 35 फिट ऊँचा मन्दिर का निर्माण किया है। जिसका प्राण प्रतिष्ठा भव्य किया जाएगा। जिसमे प्प्रथम दिवस- वेदीपूजन,दशविध स्नान, जलयात्रा, मंडप प्रवेश,द्वर्तीय दिवस महाभिषेक, जलाधिवास, अन्नाधिवास,घृताधिवास,पुष्पाधिवास,शय्याधिवात तृतीय, दिवस सहस्त्रार्चन,रुद्राभिषेक, मंदिर प्रवेश, प्राणप्रतिष्ठा,हवन, अवभृथ स्नान, महाआरती,भोज-भंडारा का आयोजन होगा। इसी प्रकार रात्रि आयोजन प्रथम दिवस- अष्ठमी तिथि सोमवार को गोलु दीवाना की भक्ति मय कार्यक्रम। द्वर्तीय दिवस- नवमी तिथि मंगलवार को मोहल्ले की महिला मंडली द्वारा रमायण पाठ, भजन कीर्तन। तृतीय दिवस- दसमी तिथि, बुधवार को बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम, एवं जगराता का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में माँ जगदम्बा सेवा समिति के राज राजबहादुर सिंह, आदित्य शर्मा, भुनेश्वर पटले, सुजल यादव, गेन्दू चन्द्रवशी, कीर्तन देवांगन, प्रकाश चौबे द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। साथ ही 150 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!