शहडोल (श्याम दास मानिकपुरी) गांधी जयंती के उपलक्ष पर 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित एकल अभियान महाकौशल संभाग रेवांचल भाग अंचल केंद्र शहडोल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडव नगर में वनवासी बच्चों का अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता के तहत अंचल स्तरीय खेलकूद में पांच प्रकार के खेल दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी और कुश्ती का आयोजन हुआ जिसमें 210 बच्चे प्रतिभागी उपस्थित रहे एक से बढ़कर एक खेल में सभी बच्चों ने अपना विशेष प्रतिभा दिखाई वहां उपस्थित लोगों ने बच्चों की काफी सराहना भी की तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जय सिंह मरावी विधायक जैसीनगर मुख्य वक्ता अरविंद तिवारी विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री अंचल ग्राम स्वराज मंच अध्यक्ष स्वप्नील जयसवाल हरि कथा उपाध्यक्ष मनोज निगम संघ अध्यक्ष जैतपुर गोविंद तिवारी एकल के पूर्णकालिक संभाग ग्राम स्वराज मंच पर मनोहर मंदिर भाग ग्राम स्वराज मंच प्रमुख अर्जुन सिंह लारिया अंचल अभियान प्रमुख रामधन पटेल अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख रविशंकर अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख रामकेश केवट अंचल व्यास गुड्डा शरण अंचल कार्यालय प्रमुख संजय सिंह संघ प्रमुख एवं आचार उपस्थित रहे समिति के माध्यम से बच्चों को प्रमाण पत्र एवं कॉपी पेन द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में विजय महामंत्री एवं उद्घोष से समापन की घोषणा की गई।
