कवर्धा:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधारित पुस्तक पर गुप्ता धर्मशाला पांडातराई में सेमिनार आयोजित किया गया ।
जिसमे संतोष पाण्डेय सांसद राजनादगांव , अनिल सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष भाजपा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सांसद संतोष पाण्डेय ने मोदी @20 ड्रीम मीट डिलिवरी पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके कार्यों को शब्दो के माध्यम से बताना मुश्किल है, 20 साल तक एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में उनके कार्य अद्वितीय है मोदी जी ने 50साल के सार्वजनिक जीवन में केवल दूसरो के लिए सोचा है, और हर वर्ग के लिए काम किया है , मोदी जी बड़े फैसले राष्ट्र प्रथम के आधार पर लेते है । यह कभी नही सोचते की आगे क्या होगा ।
जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने पुस्तक के प्रस्तावना पर डालते हुए बताया कि यह बुक में 21 अध्याय है जिसमे मोदी के कार्य करने की शैली जैसे चुनाव प्रबंधन, विदेश नीति , देश के प्रगति ऐसे अनेकों कार्य को लता मंगेशकर , पीवी सिंधू , एस जयशंकर, अजित डोभाल, अनुपम खेर, नंदन नीलेकणि आदि लेखकों द्वारा लिखित है ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोदी @20 ड्रीम मीट डिलिवरी के संयोजक एवं जिला महामंत्री भाजपा क्रांति गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष भाजपा शिवनाथ वर्मा नितेश अग्रवाल राजेंद्र चंद्रवंशी , मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी , बरसाती वर्मा, मुकेश ठाकुर , गजपाल साहू , सुखदेव धुर्वे, मोदी@२० ड्रीम मीट डिलिवरी बुक के सहसंयोजक भुनेश्वर चंद्राकार , अरविंद वर्मा ,कल्याण सिंह , नवल पांडे रितेश सिंह, रवीश ठाकुर , जल्लू साहू , स्वतंत्र तिवारी , वीरवल साहू , प्रदीपपुरी गोस्वामी , तुकेश चंद्रवंशी , सचिन गुप्ता , रशीद बघेल एवं एबीबीपी के कार्यकर्ता , और प्रबुद्धजन , वकील ,सामाजिक कार्यकर्ता एवं मिडीया प्रभारी कोमल साहू उपस्थित रहे
