कवर्धा:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश कवर्धा दौरे पर रहे इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आम जनता गरीबों के प्रधानमंत्री आवास रोकने और बेरोजगारी भत्ता मांगने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के समाने रखने के लिए भेट मुलाकात कार्यक्रम में जा रहे जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक व सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ताओ को कवर्धा शहर में विंध्यवासिनी मंदिर के पास से जिला पुलिस की सैकड़ो की संख्या में खड़े पुलिस जवानों ने बलपूर्वक किया गिरफ्तार ।
जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओ को लोहारा थाना में ले जाया जहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू और भाजपा कार्यकर्ताओ को छोड़ा गया ।वहा से निकलकर सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की जिस प्रकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम प्रदेश की सरकार द्वारा किया जा रहा निंदनीय है इस तरह कार्यकर्ताओ को बलपूर्वक गिरफ्तार करना प्रदेश सरकार अपनी नाकामी को गिनाने का काम कर रही है क्योंकि गंगाजल की कसम खाकर शराब भट्ठी बंद कराने,बेरोजगार को रोजगार देना, बेरोजगारी भत्ता देना,आवास का काम रोकना सहित कई विभिन्न समस्याएं है जिससे मुख्यमंत्री को रूबरू कराना चाहते थे लेकिन अपनी नाकामी छिपाने के लिए हमे गिरफ्तार करवा लिया गया।
