आप सो रहे हैं तो जाग जाइए,क्योंकि किसी वक्त भी सो सकता है,आपका”सीसीटीवी कैमरा”

Share this post

आप सो रहे हैं तो जाग जाइए,क्योंकि किसी वक्त भी सो सकता है,आपका”सीसीटीवी कैमरा”

घटना दिनांक 10 अक्टूबर की रात की है जिस वक्त फरियादी विक्रम लालवानी अपने घर में ताला बंद करके अपने बहन हीर के यहां इतवारी मोहल्ला मे था और उनका सारा परिवार शहर से बाहर अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था उसी रात लगभग 1:30 बजे के आसपास उसी के मोहल्ले में रहने वाले अभिषेक रत्नाकर एवं सुजल ककरेलिया द्वारा उनके सूने घर का फायदा उठाते हुए घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई साथ ही घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे सहित बल्ब व बिजली का मीटर भी तोड़ दिए गए जिससे फरियादी का कहना है कि आर्थिक रूप से उन्हें लगभग 12 से 15 हजार की हानि तो हुई ही है लेकिन वह और उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित होते हुए काफी दहशत में है फरियादी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजा खटीक तथा आकाश खटीक ने दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे इसकी सूचना उन्हें दी तब आनन-फानन में परेशान फरियादी व उसका पूरा परिवार 11 अक्टूबर की शाम कोतवाली शहडोल पहुंच कर सारी स्थिति से नगर निरीक्षक संजय जायसवाल को अवगत कराएं यह पूछे जाने पर कि उन्हें इस बात की जानकारी कैसे लगी कि अभिषेक व सुजल ही आरोपी है तब फरियादी व उसका परिवार ने यह बताते हुए कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमें भी यह जानकारी हुई जिसमें स्पष्ट दिखलाई पड़ रहा है कि यह दो नाम के व्यक्ति ही आरोपी है घटनाक्रम की जानकारी को त्वरित ही संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील नगर निरीक्षक संजय जायसवाल ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया और साथ ही अपने मातहत कर्मचारी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द उक्त आरोपियों की धरपकड़ की जाए साथ ही निरीक्षक संजय जयसवाल ने फरियादी व उनके परिवार को यह आश्वासन भी दिया कि यदि आपके साथ अन्याय हुआ है तो आप को न्याय जरूर मिलेगा और जल्द से जल्द हम ऐसे आरोपियों की पतासाजी करेंगे और नियमः उचित कार्यवाही भी करेंगे बहरहाल विचारणीय तथ्य तो यह भी है कि आखिरकार सूने घर मे आरोपियों द्वारा ऐसा कृत्य फरियादी के घर में चोरी की ओर इशारा करता है या फिर घटनाक्रम की रात यदि परिवारजन अगर घर पर होते तो क्या आरोपियों द्वारा परिवारजनों के साथ किसी अप्रिय बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी यह तो फिर जांच का विषय है लेकिन इतना तो जरूर है जिस तरह से बेखौफ होते हुए सीसीटीवी फुटेज में उक्त क्तृत्व को अंजाम देते हुए जो युवक दिखलाई पड़ रहे हैं वाकई ऐसी घटना को देखते व सुनते हुए आम जनों में एक दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही यह भय बना हुआ है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के बावजूद भी परिवार जन सुरक्षित नहीं है बहरहाल नगर निरीक्षक संजय जायसवाल ने चुस्ती फुर्ती से अपनी सेवा का परिचय देते हुए निष्पक्ष भाव से फरियादी व परिवार की समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लिया है अब आगे देखना होगा कि आगे की कार्यवाही फरियादियों को किस हद तक न्याय व आरोपियों के साथ किस हद तक कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें उनके अनुचित कार्य का एहसास दिलाती है।

 

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?