पालक संकुल के वनांचल ग्राम ढोलबज्जा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल प्राचार्य सोहन यादव के नेतृत्व में संपन्न

Share this post

कवर्धा:- संकुल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन वनांचल क्षेत्र ढोलबज्जा में सुरेश सैय्याम सरपंच ढोलबज्जा,श्याम मसराम सरपंच बैरख एवं लालाराम बंजारे सरपंच प्रतिनिधि चोरभटठी के द्वारा मां सरस्वती की तैल चित्र में पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् शुभारंभ किया गया । संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने बताया कि आठ प्राथमिक एवं चार माध्यमिक सहित बारह विद्यालय में पच्चीस विधाओं में विद्यार्थियों द्वारा जोर आजमाईश हुआ।जिसमें प्राथमिक विभाग में फुगडी,खो-खो,कबड्डी में ढोलबज्जा का दबदबा रहा ।माध्यमिक विभाग में बालिका कबड्डी में बैरख, बालक कबड्डी में चोरभटठी,बालक/बालिका खो-खो में ढोलबज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।शतरंज में बालिका वर्ग से कु.रजवंतीन एवं बालक वर्ग से गणेश बैरख प्रथम स्थान को प्राप्त किया ।मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा सभी प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में संकुल के नव नियुक्त संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, राजू मेश्राम पूर्व समन्वयक, सतरूपा भरद्वाज प्रधान पाठक,केशव भारद्वाज, देवेन्द्र खरे, पूरन दास  साहू,  भेजेन्र्द साहू,शैलेन्द्र यादव एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर सोयाम शिक्षक द्वारा किया गया ।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!