कुसुमघटा जुआ फड़ पकड़ने गई पुलिस पर जुआरियों ने किया हमला, प्रधान आरक्षक के सिर पर ईंट से वार फूटा सिर आरक्षक के साथ मारपीट बोड़ला पुलिस ने शासकीय काम में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ किया मामला दर्ज

Share this post

कवर्धा:- बोडला थाना अंतर्गत पोंडी चौकी के ग्राम कुसुम घटा में बीती रात 10 बजे के करीब जुआ फ़ड पकड़ने गई पुलिस पर जुआरियों ने हमला कर दिया जिसमे एक प्रधान आरक्षक के सिर पर पत्थर से वार कर घायल किया गया साथ में आरक्षक को भी चोट लगा है मौके पर ही दोनो पुलिस कर्मी को कुसुमघटा के एक क्लिनिक के डॉक्टर के पास ले जाकर मरहम पट्टी कराया गया ।जिसके बाद शुक्रवार के दिन बोडला पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस पूरी घटना पर बोड़ला थाना प्रभारी बी आर बिसेन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला था कि ग्राम कुसुम घटा के बाजार स्थल में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना पर बोडला थाना की टीम जुआ पकड़ने के लिए थाना से पुलिस के जवानों के साथ कुसुम घटा के बाजार चौक पहुंचे । जहां पर जुआ खेल रहे नरेश चंद्रवंशी व श्री राम चंद्रवंशी सहित अन्य व्यक्तियों पर जुआ फड़ पकड़ने की कोशिश बोडला टीम के द्वारा किया गया इसी दौरान एकाएक प्रधान आरक्षक रोबेंद्र सेन और आरक्षक राजेश बंजारे पर हमला कर दिया जिसमें प्रधान आरक्षक के सिर पर चोट लगा है ।जिसके बाद बोडला ने पुलिस ने मारपीट करने वाले जुआरी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 318/22 के तहत धारा 186, 353, 332 ,34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया साथ ही बोडला की पुलिस टीम जांच मे जुट गई है और साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया है जिस पर उनके ऊपर जुर्म कायम कर उनकी पतासाजी की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

घायल प्रधान आरक्षक रोबेंद्र सेन ने बताया कि जब उनकी टीम जुआरियों को पकड़ने गई उस समय जुआरियों संख्या करीब 100 से अधिक था जिसके बाद कुछ लोगो को पकड़ा भी गया था लेकिन बाद में वहा पर मौजूद जुआरियों ने उन पर हमला कर दिया जिसकी वजह से सिर में चोट लगा है की बात उनके द्वारा बताई गई।

 

पोंडी टीम ने भी एक दिन कार्यवाही की कोशिश की लेकिन भाग निकले जुआरी

पोंडी चौकी की टीम ने भी दिवाली के दिन 08 पुलिस जवानों की टीम ने कुसुमघटा में जुआरियों को पकड़ने की कोशिश किया लेकिन मौके पर सभी जुआरी भाग निकले इस दौरान गांव के ही एक युवक की भागते समय पैर में फ्रेक्चर होने की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बताई गई साथ ही वहा के लोगो का कहना है की उसी युवक के पैर में फ्रेक्चर आने चलते जुआरियों में काफी रोष व्याप्त था इसी की वजह से वहा के जुआरियों के टीम ने बोडला पुलिस टीम पर हमला होने की बात ग्रामीणों के द्वारा बताई गई।

 

जुआ की परमिशन होने की बात कर रहे थे जुआरी,दिया किसने बात पर संशय

घायल पुलिस कर्मी ने से मिली जानकारी के अनुसार जुआरियों के फड़ पकड़ने के दौरान कुसुमघटा के जुआरियों का कहना था की उनको एक सप्ताह के लिए परमिशन मिला है की बात पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की है।लेकिन बात पर यह संशय है की किसके द्वारा वहा के जुआरियों को जुआ खेलने की परमिशन दिया गया क्युकी वहा के जुआरी पुलिस वालो के पास परमिशन मिलने के बात करते रहते है ।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!