कवर्धा। संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन गत दिनो खम्हरिया जंगल में किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कवर्धा के जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे। श्री साहू ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा तन, मन स्वस्थ्य होता है साथ ही आपसी भाईचारा और प्रेम भी बढ़हता है। उन्होने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करने के साथ ही इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुनेश्वर पटले, लेखराम पंचेश्वर, राजकुमार मेरावी, धूप सिंह धुर्वे, सगे राम कावरे, रमेश मात्रे सरपंच पति, अंतराम चौधरी उपसरपंच, लुकू राम सहरे, पुसु राम कावरेबड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
