संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवंबर को मध्यप्रदेश के राजभवन में किसान करेंगे प्रदर्शन*

Share this post

 

 

जैतहरी (रवि कुमार नापित) आज दिनांक 31 अक्टूबर को मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर की बैठक जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पडरिया में संपन्न हुआ ।

बैठक में प्रमुख रूप से ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव कामरेड अखिलेश यादव मौजूद रहे ।

 

बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 1 साल 13 दिन की ऐतिहासिक आंदोलन किया गया, जिसमें हमारे 750 से अधिक किसान शहीद हुए ।

किसानों की समस्याओं को निराकरण करवाए जाने का लिखित आश्वासन देने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने वायदा से मुकर रही है। जिससे देश भर के किसान आक्रोश में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों को दिए वायदा से मुकरने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 नवंबर 2022 को देश के सभी राज्यों के राज भवन पर जंगी प्रदर्शन एवं विरोध कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय के आधार पर मध्य प्रदेश किसान सभा एवं अन्य किसान संगठनों के द्वारा 26 नवंबर 2022 को राजभवन भोपाल में प्रदर्शन करेगी ।

बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह राठौर ने किया एवं बैठक को मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कामरेड अखिलेश यादव, मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के महासचिव कामरेड दलबीर केवट, एवं काम भजनलाल, काम मोहन सिंह आयाम, काम ललन सिंह, काम ओमप्रकाश, काम कृष्ण कुमार, काम राजेन्द्र सिंह, काम मृगेंद्र सिंह, काम बद्री कोल, काम राजमणि, पुष्पराजगढ़ से जुझारू साथी बीरन कोल , माकपा के जिला सचिव कामरेड भगवान दास अन्य किसान नेताओं ने संबोधित करते हुए अनूपपुर जिला से हजारों की तादाद में किसानों को राजभवन भोपाल पहुंचने की अपील किया है।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर ने दिया ।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?