कवर्धा:-,शासकीय हाई स्कूल बैरख में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर सद्भावना की दौड़ एवं एकता की शपथ एवं रैली निकाली गई । संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को भारत में मनाया जाता है ।इस दिवस को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है क्योंकि भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी।इस दिन की शुरुआत भारत सरकार द्वारा सन् 2014 में की गई थी । सद्भावना दौड़ में पार्वती, महेशिया,धानबाई एवं ओमप्रकाश, आलोक, शिवकुमार क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान को प्राप्त कर पुरस्कृत हुए एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय द्वारा रैली के माध्यम से जन जागरूकता हेतु एकता के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम को व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर एवं संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, सोनू राम रावटे, केशव प्रसाद भारद्वाज,संतोष ठाकुर,काशी राम धुर्वे ने संबोधित किया।कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।