सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग छात्र छात्रों को दी*

Share this post

शहडोल जिला बॉक्सिंग, वूशु, ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग कप्तान स्कूल के छात्र छात्राओं को दी गई |जिसमें बॉक्सिंग, मिक्स बॉक्सिंग, वूशु ,ताइक्वांडो जैसे खेल तथा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया |

राइजिंग स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के कोच अंशुमान सिंह ने बताया कि – सरकार ने अनेक योजनाओं को शुरू कर छात्र छात्राओं का ध्यान खेल की ओर आकर्षित किया है तथा स्वस्थ करने का अनेक प्रयास भी किये है |

हमारे खिलाड़ियों ने निशुल्क प्रशिक्षण देकर छात्र छात्राओं को खेलों का महत्व और स्वस्थ रहने के अनेक तरीको पर प्रकाश दिया|

बता दें कि

कोच अंशुमान सिंह ने अनेक खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल ब्रांज मेडल दिलाएं है राइजिंग स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन संपूर्ण मध्य प्रदेश से खिलाड़ियों को मेडल दिला रही है |

2016 से खिलाड़ी गोल्ड सिल्वर ब्रोंज मेडल मध्य प्रदेश को दिला रहे हैं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इन बेहतर खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है |

 

बुढार ब्रांच के कोच उज्जवल शुक्ला और शिवांगी विश्वकर्मा एवं सागर विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह कैंपेन शुरू किया गया है मुख्य बात यह है कि तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप नेपाल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं |

 

 

संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में राइजिंग स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन अकादमी की खिलाड़ी मोनिका केवट ,गीतांजलि गुप्ता एवं कप्तान स्कूल की समस्त शिक्षक गढ़ , टेम्ट फाउंडेशन आयुषी सेन राष्ट्रीय सेवा योजना साक्षी सिंह राजपूत एवं सृष्टि गुप्ता का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ |

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?