स्वरोजगार क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं, युवा उठाएं लाभ – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

Share this post

 

अनूपपुर (भूपत नायक)04 नवम्बर 2022/ स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर युवा अपने सपनों को आकार दें। शासन द्वारा अनेक स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत अनुदान तथा कम ब्याज प्रतिशत की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका लाभ लेकर लोग आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ें। उक्ताशय के विचार जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने 67 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक आयोजन श्रृंखला के तहत शा. आईटीआई परिसर अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस व एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, पूर्व अपर कलेक्टर श्री रमेश सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डाबर, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, डॉ. योगेश दीक्षित, शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री दीपक मोदनवाल, श्री दशरथ झारिया, उद्यानिकी विभाग के श्री माखन प्रजापति, एसडीओ वन राजेन्द्रग्राम श्री प्रदीप खत्री, एलडीएम रॉय संजीत कुमार, सहायक संचालक कृषि वर्षा त्रिपाठी, एसडीओ श्री बी.के. वर्मा, श्री एस.के. शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक के वैज्ञानिक श्री संदीप चौहान, श्री एस.के. राठौर सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, युवा तथा शासकीय सेवक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने कहा कि रोजगार दिवस के अवसर पर एक जिला एक उत्पाद के तहत आयोजित विकास सम्मेलन के अवसर पर जिले के उत्पाद कोदो, टमाटर तथा गुलबकावली से संबंधित प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। जिससे हमारे जिले के उत्पाद की मार्केटिंग के साथ-साथ उनसे जुड़े समूहों का आर्थिक स्वावलम्बन होगा। उन्होंने रोजगार दिवस के अवसर पर अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी तथा स्टॉल में प्रदर्षित जानकारी को लाभदायक बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील जिलेवासियों से की। उन्होंने कहा कि विभागों से सम्पर्क कर जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने जिले के युवाओं से स्वरोजगार योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि स्वरोजगार क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं है। युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर मार्केट सर्वे के आधार पर स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने के साथ ही दूसरों को भी लाभान्वित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा अनेक स्वरोजगारमूलक योजनाओं में बैंक ऋण कम ब्याज दर में उपलब्ध कराने की योजनाओं का सरलीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए बैंकर्स के साथ नियमित बैठकों का आयोजन कर युवाओं को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा उसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में कोदो, टमाटर व गुलबकावली का प्रसंस्करण कर उसकी मार्केटिंग की जा रही है। जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हो, जिससे इस कार्य से जुड़े लोगों के साथ ही जिले के उत्पाद को प्रोत्साहन प्राप्त हो सके। उन्होंने प्रसंस्करण के संबंध में संचालित योजनाओं का भी लाभ लेने के लिए युवाओं को आव्हान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद का क्रय कर जिलेवासी अनूपपुर के उत्पाद को प्रोत्साहित करें।

*स्वरोजगार व हितग्राहीमूलक योजनाओं की अधिकारियों ने दी जानकारी*

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक के वैज्ञानिक श्री संदीप चौहान ने टमाटर की जैविक खेती तथा वैज्ञानिक श्री एस.के. राठौर ने टमाटर की उन्नत खेती एवं प्रसंस्करण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

*एक जिला एक उत्पाद’’ की लगाई गई प्रदर्शनी, स्‍थानीय उत्‍पाद का लोगों ने किया क्रय*

67 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साप्ताहिक आयोजन की श्रृंखला के तहत जिला स्तरीय रोजगार दिवस एवं ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ कार्यक्रम के अवसर पर कोदो, टमाटर तथा गुलबकावली से संबंधित प्रदर्षनी लगाई गई थी। जहां उत्पाद को विक्रय हेतु भी रखा गया था। जहां नागरिकों ने उत्पाद के संबंध में जानकारी ली तथा स्थानीय उत्पादों का क्रय भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेष सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, एसडीएम श्री कमलेश पुरी सहित अन्य अधिकारियों ने भी स्टॉल का अवलोकन कर स्थानीय उत्पाद क्रय किए।

*वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ प्रसारण*

कार्यक्रम स्थल पर धार जिले के पीथमपुर में एक जिला एक उत्पाद और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के कार्यक्रम व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। जहां उपस्थित जनों ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का अनुश्रवण किया।

*रोजगार प्रदाता संस्थाओं ने लगाए स्टॉल, युवाओं को दी जानकारी*

रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एलआईएस लर्नेट, एसआईएस सिक्योरिटी तथा आरसेटी संस्थाओं के स्टॉल लगाए गए थे। जहां युवाओं को रोजगार के अवसर, आवष्यक दस्तावेज, आवेदन, चयन, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के संबंध में संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

*876 हितग्राहियों को 7 करोड़ 53 लाख से ज्यादा का हितलाभ का हुआ वितरण*

रोजगार दिवस के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 14 हितग्राहियों को 92 लाख 59 हजार व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 10 हितग्राहियों को 78 लाख 80 हजार, राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन अनूपपुर के मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के 68 हितग्राहियों को 6 लाख 80 हजार, स्व सहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज के 169 हितग्राहियों को 3 करोड़ 98 लाख 17 हजार, 2 हितग्राहियों को जॉब आफर, मुद्रा लोन वितरण के 01 हितग्राही को 01 लाख, नल-जल योजनांतर्गत 01 हितग्राही को 11 हजार, रूर्बन मिशन अंतर्गत जीवनदायनी संकुल संगठन राजेन्द्रग्राम व नवचेतना संकुल संगठन शिवरीचंदास को 1-1 पिकअप व 1-1 वेन तथा प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के 53 हितग्राहियों को 20 लाख 14 हजार का हितलाभ वितरित किया गया। इसी तरह शहरी आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रथम चरण में 230 हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वितीय चरण में 219 हितग्राहियों को 20 लाख 40 हजार, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तृतीय चरण में 10 हितग्राहियों को 50 हजार, शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत अंतर्गत 54 हितग्राहियों को 32 लाख 20 हजार, शहरी आजीविका मिशन स्व सहायता समूह अंतर्गत 21 हितग्राहियों को 18 लाख 40 हजार का हितलाभ वितरित किया गया। जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना अंतर्गत 3 हितग्राहियों को 23 लाख 24 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण स्वरोजगार योजना अंतर्गत 3 हितग्राहियों को 3 लाख व संत रविदास स्वरोजगार योजना के 3 हितग्राहियों को 9 लाख 4 हजार का हितलाभ वितरित किया गया। उद्यानिकी विभाग अंतर्गत कोतमा के मुकेष अग्रवाल को अमचुर पापड़ व्यवसाय के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा कोतमा के नसीब अषरफ को मसाला पाउडर के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के 7 हितग्राहियों को 42 लाख रुपये का स्वीकृति पत्रक तथा केसीसी के 4 हितग्राहियों को 4 लाख 50 हजार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कुल 876 हितग्राहियों को 7 करोड़ 53 लाख 79 हजार का हितलाभ प्रदान किया गया।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?