22वी राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका कबड्डी चैम्पियनशीप(03 दिवसीय) प्रतियोगिता 2022 का पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ शुभारंभ

Share this post

कवर्धा जिला कबीरधाम में 22 वी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ कवर्धा की मेजबानी में शानदार कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 04 से 06 नवंबर 2022 (03 दिवसीय) चैम्पियनशीप आयोजन पी.जी. कॉलेज ग्राउड कवर्धा में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जि.प. कबीरधाम तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  ऋषि कुमार शर्मा अध्यक्ष न.पा. कवर्धा व विशिष्ट अतिथि – श्रीमति इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी अध्यक्ष ज.पं. कवर्धा. वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष ज.पं. कवर्धा  बसंत शर्मा महासचिव छ.ग. कबड्डी संघ रायपुर प्रमोद लुनिया पार्षद न.पा. कवर्धा रहे। उक्त कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए माल्यार्पण कर राज्यगीत गायन किये। उक्त कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत चुके एवं बैच लगाकर अभिवादन करते हुए खेल का आयोजन शुरू किया गया। 22वी राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका कबड्डी चैम्पियनशीप 2022 आयोजन में छत्तीसगक के सभी जिले से आये प्रतिभावान खिलाड़ी जो अपनी उत्कृष्ठ खेल प्रतिभा दिखाते हुए खेल खेल रहे है। आज दिनांक 4 नवंबर को बालक वर्ग कबड्डी खेल में जिला कबीरधाम एवं रायगढ़ मध्य खेला गया जिसमें जिला कबीरधाम टीम ने 15 अंको से बढ़त बनाने हुए जीत हासिल की एवं बालिका वर्ग कबड्डी खेल में जिला बिलासपुर एवं चरोदा भिलाई मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने जीत हासिल किये।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति सुशीला रामकुमार भट्ट द्वारा अपने उद्बोधन कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल का होना अतिआवश्यक है, खेल शररीक एवं मानसिक स्फूर्ती प्रदान करती है जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में अपने घर परिवार एवं अपने क्षेत्र जिले, राज्य का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता  ऋषि कुमार शर्मा कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सदभाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष एवं प्रदेशा उपाध्यक्ष  दिनेश चन्द्रवंशी ने अपने उद्बोधन कहा कि समय के साथ इस खेल का बहुत विकास हुआ है. आज ये जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है. बहुत बड़े पैमाने पर खेले जाने की वजह से कई नौजवान कबड्डी में दिलचस्पी भी लेने लगे हैं, और अपने क्षेत्र के कबड्डी क्लब से जुड़कर कबड्डी के जरिये अपना भविष्य और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे है। चुंकि मैं खुद कबड्डी खेल का पांच बार नेशनल प्लेयर रह चुका है इसलिए खेल को काफी अच्छे से समझता हु । आज दिनांक का खेल प्रतिभावान खिलाड़ियों की उपस्थिति में खेल का आयोजन कराकर खेल कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में अलग अलग जिले से आये खिलाड़ियों के साथ साथ उनके कोच एवं कबड्डी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुए। आज दिनांक कार्यक्रम का सामापन पर  विरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा द्वारा आभार व्यक्त किये।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

error: Content is protected !!
× How can I help you?