जैतहरी-(रवि नापित) अनूपपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर जैतहरी एसडीएम श्री विजय डेहरिया सर ने आज शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया सर ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया जिसमें कक्षा बीए प्रथम वर्ष और कक्षा बीए द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को विषय से संबंधित पाठ भी पढ़ाया और प्रश्न पूछे तथा मार्गदर्शन किया।इसके पश्चात सर ने कहा कि आप सभी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आप सभी में हर चीज को जानने के लिए जिज्ञासा होना चाहिए आप सभी क्षेत्रों में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व इंस्ट्राग्राम आदि का कम से कम उपयोग करे। जब भी हम पढ़ाई करे उस समय हमारा ध्यान केवल पढ़ाई में होना चाहिए तभी हमको एक दिन सफलता मिलेगी।
Author: aprnews
Post Views: 597