करौंदी पड़रिया गांव मैं युवा बच्चो की लगी हैं चंडी*

Share this post

 

 

सिंगौरगढ़/दमोह!–जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम करौंदी पड़रिया में चल रही राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में युवा बच्चो का मेला लगा हुआ है। समीपी गांवो केयुवा यहां आ रही नरसिंहगढ़ देवरी बक्सवाहा कटनी रहली गढ़ाकोटा की कई टीमों को देखने आ रहे हैं। तीसरे दिन खेले गए मैच में बुल्स करौदी जूनियर कटनी के मध्य में हुआ जिसमें बुल्स करौंदी टीम विजई रही दूसरा मैच बक्सवाहा प्लस नोहटा के बीच हुआ जिसमें बक्सवाहा टीम विजई रही। तीसरा मैच करौंदी बक्सवाहा के बीच हुआ जिसमें करौंदी बुल्स क्लब पुनः विजेता रही कार्यक्रम के अतिथि विनय जैन सरपंच तेजगढ़ आनंद जैन सचिव किशोरी सचिव नीता ठाकुर उपाध्यक्ष नगर पालिका बक्सवाहा विशाल ठाकुर कमोद सचिव मोहन सिंह सरपंच बिजोरा आदि अनेक जन सम्मिलित रहे विदित हो कि इस अवसर पर युवाओं को शपथ संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर समाज महेंद्र दीक्षित जनसेवी ने युवाओ को शफथ संकल्प दिलाया गया कि हमें किसी प्रकार के नशा यान से दूर रहकर अपनी पूरी ऊर्जा शक्ति नष्ट नहीं करना है माता-पिता के ऊपर बोझ नहीं बल्कि स्वयं आत्मनिर्भर स्वर लंबी बनना है रेफरी की भूमिका राजेश ठाकुर शैलेंद्र ठाकुर ने निभाई कॉमेंट्री की कमान खेत सिंह ठाकुर ने संभाली फेसबुक प्रसारण कृष्णा ने संभाला सेमीफाइनल 12 नवंबर को और 13 नवंबर को फाइनल मैच होगा ज्ञात हो कि करौंदी पड़रिया ग्राम में चौथी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इस कबड्डी प्रतियोगिता को भव्य बनाने में ग्रामीणों सहित तेज़गढ़ क्षेत्र वासियों का भी भरपूर सहयोग किया जाता है एवं युवा बच्चों को खेल के प्रति भावना भी जागृत होती है कबड्डी प्रतियोगिता को देखने दूर-दूर से दर्शक समाज भी आ रहे हैं!*

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?