कवर्धा:- भारत में आज 14 नवंबर को धूम धाम स्कूलों में बाल दिवस मनाया जा रहा है।ऐसे ही बाल दिवस के अवसर पर न्यू लाइट पब्लिक स्कूल बोडला के पीपी वन के नन्हा बच्चा शिवांश केसरवानी हम सबके आदर्श स्वामी विवेकानंद बना जो बहुत सुंदर और उनके जैसे हुबहू दिख रहा था जो लोगो को स्वामी विवेकानंद के चरित्र और उनके आदर्श को दूसरो को बताने के लिए शिवांश ने स्वामी विवेकानंद का गेटअप पहना।
हम हैं भारत के प्यारे बच्चे, नहीं हैं अक्ल के कच्चे
बड़ो का करते हैं सम्मान, क्योंकि दिल से होते हैं सच्चे।

Author: Ved Sahu
Post Views: 30