शहडोल (श्याम दास मानिकपुरी) समाजसेवी “आरजू खान” के अनवरत संघर्ष को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सौंपा “झुग्गी झोपड़ी जिला अध्यक्ष” का दायित्व
कहते हैं बिना स्वार्थ के किया गया संघर्ष व मेहनत हमेशा ही रंग लाती है अंजाम की चिंता किए बगैर अपरिचितो के विवाद में शामिल होकर शांति अमन की सीख देना दीन दुखियों की मदद में हमेशा आगे रहना वार्ड वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जैसे अनेकों सकारात्मक कार्य के प्रति इन दिनों नगर का एक ऐसा युवा जो बिना सत्ता व पद में रहते हुए चर्चा का विषय बना हुआ है जी हां हम उसी युवा की बात कर रहे हैं जिनके पिता नगरीय निकाय चुनाव 2022 मैं वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस की सीट पर पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे किंतु महज 34 वोटों से असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी पार्षद प्रत्याशी रहे उनके बेटे आरजू खान ने वार्ड वासियों की मदद व सेवा करना नहीं छोड़ा। आपको बता दें कि ज्यादातर समाजसेवी या नेताओं के द्वारा चुनाव के निकट आते ही जनता को कई प्रलोभन के माध्यम से रिझाने की कोशिश की जाती है लेकिन यदि इस युवा समाजसेवी आरजू खान की बात करें तो नगरीय निकाय चुनाव की बिगुल बजने के कई महीनों पूर्व से ही वार्ड की कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने युवा साथियों के साथ मिलकर उनकी समस्या का निराकरण करते रहे और यही वजह थी कि उनके जज्बे व संघर्ष को देखते हुए पार्टी ने उन्हें वार्ड की सेवा के अवसर के माध्यम से चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया यही नहीं चुनाव संपन्न हुए हार जीत के फैसले हुए 39 वार्डों में पार्षदों की नियुक्ति हुई नपा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शपथ ली लेकिन पार्षद प्रत्याशी के रूप में शिकस्त खाने के बावजूद भी समाज सेवा का एक जबरदस्त परिचय देते हुए आरजू खान ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार वार्ड वासियों के सुख दुख में सम्मिलित होकर उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहे समाज सेवा के लिए हमेशा तल्लीन रहते हैं आज न सिर्फ अपने वार्ड वासियों के प्रति आरजू खान समर्पित है बल्कि समूचे नगर जिले के विभिन्न कोनों में अपने युवा साथियों के साथ मिलकर जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें न्याय दिलाने की पुरजोर कोशिश करते रहते हैं इस युवा नेता के सकारात्मक कर्मठता के साथ निस्वार्थ संघर्ष को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इस युवा नेता को जिला कांग्रेस पार्टी में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है इस नियुक्ति से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है साथ ही उन्होंने आरजू खान से अपेक्षा की है कि हमेशा ही समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे साथ ही उनके इस नियुक्ति से पार्टी के सभी पदाधिकारियों सहित उनके चाहने वालों ने खुशी जताई है।