देवर ने भाभी को किया जख्मी, गला घोटने का किया प्रयास
भूपत नायक, संवाददाता। देवर ने भाभी को किया जख्मी, गला घोटने का किया प्रयास कचड़ा फेकने पर हुआ विवाद……
जैतहरी, संवाददाता। देवर ने भाभी को किया जख्मी, गला घोटने का किया प्रयास कचड़ा फेकने पर हुआ विवाद…… भाभी ने अपने देवर को बोली मेरे घर के सामने क्यों कचरा फेखता है उसी समय देवर राजू राठौर पिता प्रेमलाल राठौर एवम देवरानी दीपिका राठौर मुझे मां ,बहन की गंदी गाली गलौज देते ही मुझसे लपट पड़े तथा दोनो मेरा गला दबाते गालियां दे रहे थे, गला दबाते समय मेरे पति बीच बचाव किया मारपीट करने का पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाने में जाके रिपोर्ट दर्ज कराई (धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत) 294,323,506,34
जैतहरी निवासी पीड़ित हेमा राठौर और पति फूलचंद राठौर पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 जैतहरी की निवासी हूं 18/11/2022 मै घर गई हूं 4:00 बजे उसी समय राजू रिश्ते में देवर लगता है राजू राठौर ने मुझे मां बहन की गंदी गाली दी उसके बाद मुझे पीछे से धक्का देकर मेरे ऊपर वार किया और फिर मुझे पलटा के मेरे गले को काटा है मेरा बाल लोचा है पूरे नाखून से मेरे को से गले को घोटा है और सीने को मारा और मेरे साथ ऐसा घटना घटित हुई है बाद में जब मेरे पति आए हैं तो देखें तो उन्होंने बीच-बचाव किया है साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने उनको बचाया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना जैतहरी ने मामले की जांच कर जल्द दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।