सांसद के यहां हुई चोरी का पर्दाफाष

Share this post

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद महोदया श्रीमती हिमाद्री सिंह के पति श्री नरेन्द्र मरावी जी के द्वारा दिनांक 19.11.2022 को थाना राजेन्द्रग्राम में सूचना दी गयी कि उनके घर पर 7-8 माह पहले सोने व चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन ने थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। गठित विषेष टीम के द्वारा सायबर सेल के माध्यम से वैज्ञानिक पद्धिति का सहारा लेते हुए कुछ संदेहियों से पूछताछ की गयी, प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि सांसद महोदया के घर में रहने वाला रजत रंजन सिंह पिता रोहणी रजत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मदनपुर थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर म.प्र.जो विगत 3-4 माह पूर्व सांसद महोदया के घर से चला गया था। विषेष टीम के द्वारा सायबर सेल की मदद से संदेही रजत रंजन सिंह पिता रोहणी रजत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मदनपुर थाना तेंदूखेड़ा को हिरासत में ले कर पूछताछ प्रारंभ किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी रजत रंजन सिंह पिता रोहणी रजत सिंह के द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया गया व पुलिस की विषेष टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से 02 सोने का हार, 02 सोने की चैन, 02 सोने की अंगूठी, एक टाईटन की घड़ी, 01 सोने का लाकेट, एवं कुछ चांदी के जेवर जिसकी कुल कीमत लगभग 5.50 जप्त किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देषन में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी.नरेन्द्र पाल, उनि. प्रवीण साहू, सउनि. दीपचन्द्र वर्मन, प्रआर. राजेन्द्र यादव, आर. राजेष कंवर एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?