कवर्धा:- नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रुपये की मोटी रकम ठगी करने वाले केमिस्ट के द्वारा चम्पत होने की जानकारी ठगी के शिकार 16 व्यक्तियों को हुई, तो नजदीक के पुलिस थाना पांडातराई में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई ।ठग के द्वारा आस पास के विभिन्न गांवों से 16 लोग नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं। ठग ने सभी कर्मचारियों से नियमित कर्मचारी के रूप में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया ।पूरे मामले जानकारी मिला की ठग दामोदर कर्ति सहकारिता विभाग में अपनी अच्छी पहचान बताकर ठगी किया करता था। जिसके बाद पीड़ित कर्मचारियों ने पुलिस थाना पांडातराई में शिकायत दर्ज कराया जिसके आधार पर आरोपी दामोदर कीर्ति को पांडा तराई पुलिस ने पकड़कर पूछताछ किया जिसमे आरोपी ने ठगी करना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी दामोदर को धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है ।इस कार्यवाही में पांडातराई थाना प्रभारी निरीक्षक जे. एल शांडिल्य, प्र आरक्षक हरिश्चंद्र साहू,आरक्षक गज्जू सिंह सहित पूरे पांडातराई थाना टीम का सरहनीय योगदान रहा है।
