महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अमरहा जिला शहडोल (म .प्र.)
संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में
ज्योति कोल कक्षा सातवीं ने 3000 meter running
में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसका सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
राजपूत मिडिल स्कूल अमरहा जिला शहडोल (म .प्र.)
संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में
मीना सिंह कक्षा आठवीं
ने जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसका सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरहा जिलाशहडोल (म .प्र.)
संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो की ओपीएम जिला शहडोल में खेला गया था जिसमें
1 अतुल पटेल कक्षा11वीं400मीटर
2 निशा सिंह कक्षा11वीं800मीटर
3 स्नेहाउपाध्यायकक्षा10वीं400मी.
में सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 07/12/22 को प्रस्थान करेंगे
राजपूत शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल के प्राचार्य श्री कौशल सिंह तोमर महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अमरहा प्राचार्या श्रीमती कविता गुप्ता व राजपूत मिडिल स्कूल प्रधानाध्यापक श्री ओंकार सिंह सोलंकी एवं खेल शिक्षक श्री पंकज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।
