अंबेडकर पुण्यतिथि पर राहुल सिंह फैन्स क्लब ने फल वितरण किया:

Share this post

दमोह/बाबाबाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राहुल सिंह फैन्स क्लब द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम वृद्ध आश्रम में किया गया सर्वप्रथम अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया राहुल सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष सुनील अपनी टीम सहित वृद्धा पहुंचकर बाबा साहेब की जीवन पर प्रकाश हुए कहा बाबा साहब ने शोषित पीड़ित की अधिकार की लड़ाई लड़ी फिर यह हमारे बुजुर्ग हैं ईश्वर हमारे संस्कार इतने मजबूत हैं कि हमारे माता-पिताओं को वृद्धा आश्रम की शरण न लेना पड़े सभी युवा साथियों ने वृद्धा में बंधन से किसी भी बुजुर्ग माता-पिता को आशीर्वाद दिया गया और भ्रष्टाचार किया गया, हम हर हाल में हाजिर होंगे कार्यक्रम में विशेष रूप से रत्नेश सुमन राहुल सागर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, गोलू राज, राजा मलखे, दुर्गेश अठिया जीसस रजक, शुभम रजक, सुरेंद्र चौधरी देवेंद्र चौधरी ब्लूश अहिरवार आदि उपस्थित थे

Sonu Athya
Author: Sonu Athya

error: Content is protected !!
× How can I help you?