वेतन समस्या को दूर करने आशा सहयोगिनी बहनों के समर्थन में भारतीय मजदूर संघ ने C.M.H.O को
सौंपा ज्ञापन
शहडोल (श्याम दास मानिकपुरी)आज दिनांक 09/12/2022 को आशा सहयोगिनी बहनों की बैठक संपन्न हुई जिसमें भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री निरंजन सिह,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोम्पी सिह,पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह,जिला मंत्री बृजेश कुमार मिश्रा भारतीय मजदूर संघ शहडोल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुई, जिसमे आशा सहयोगिनी बहनों की दो माह के मानदेय दिलवाने एवं वेतन समस्या के निराकरण के लिए भारतीय मजदूर संघ ने C.M. H. O शहडोल को ज्ञापन दिया गया एवं शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन देने मे संध्या सिह चौहान गोहपारू, संध्या मिश्रा बुढार, रिंकी सिह सोहागपुर शहडोल, वंदना कनौजिया शहडोल सहित सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी बहने सम्मलित हुई।

Author: APR NEWS
About the Author
