कवर्धा:- झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू का शनिवार को 39 वा जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आपको बता दे की सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने गांव की मां कर्मा मंदिर में पूजा कर अपनी माता जी से आशीर्वाद प्राप्त कर सांसद कार्यालय कवर्धा पहुंचे जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं उनके निकटतम मित्रो के द्वारा कार्यलय में जन्मदिवस की शुभकामनाएं देकर केक काटा गया। जिसमें सांसद संतोष पांडेय के निज सहायक गजराज ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका कवर्धा उमंग पांडे, सांसद प्रतिनिधि आनंद मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं रणवीरपुर के सरपंच मनोज वैष्णव, लाला कौशिक, संजय चौहान, दुर्गेश श्रीवास, ईश्वरी धुर्वे ,ललित साहू ,दसरू साहू ,तुलसी साहू उपस्थित रहे।
जिसके बाद भाजपा के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ,जिला मंत्री सुरेश दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ,जिला पंचायत सदस्य राम कृष्णा साहू ,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष जय प्रकाश लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कवर्धा चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहर के साहू छात्रावास में भी बड़े ही धूमधाम पुष्पों के हार व पुष्प गुच्छों के साथ स्वागत कर जन्मदिवस की बधाई दिया गया इस दौरान खिलेश्वर साहू,जयराम साहू,सनत साहू,कृष्णा साहू सहित सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
जन्मदिवस के अवसर पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन,25 लोगो ने मिलकर 25 यूनिट ब्लड किया डोनेट
सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कवर्धा शहर के योगी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का उनके द्वारा आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में उनके निकटतम मित्रो व उनके चहेतो ने बढ़ चढ़कर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर उनके जन्मदिवस को खास बनाने की कोशिश उनके द्वारा किया गया इस रक्तदान शिविर में 25 लोगो ने रक्तदान किया जो आने वाले समय में जरूरत मंद लोगो को यह रक्त दिया जायेगा।वही रक्तदान करने पहुंचे सभी लोगो को सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
