थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 01 सामपुर में हुई चोरी की घटना पर एडीजी शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के द्वारा 30,000/-रु. का ईनाम उद्योषित किया गया।
एडीजी शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के साथ पुसिल अधीक्षक अनूपपुर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
आज दिनांक 13.12.2022 को प्रातः 07ः00 बजे थाना कोतवाली में इस आषय की सूचना प्राप्त हुई कि श्रवण तिवारी पिता बद्रीप्रसाद तिवारी निवासी वार्ड नं. 01 आस्था होटल के पीछे अनूपपुर के घर में लगभग 04 लाख की चोरी हुई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अमर वर्मा को तत्काल घटनास्थल पहुॅच कर त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देषित किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा भी घटनास्थल पर जा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देष पर अंगुल चिन्ह विषेषज्ञ के द्वारा घटनास्थल से फिंगर प्रिंट संकलित किया गया एवं डॉग स्काडॅ के द्वारा भी साक्ष्य संकलित करने का प्रयास किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा विषेष टीम गठित कर 10,000/-रु. का ईनाम उद्योषित किया गया। अति0पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के द्वारा भी घटनास्थल पर पहॅच कर बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में बातचीत कर भरोसा दिलाया गया। एडीजी श्री डी.सी.सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा उद्योषित ईनाम को निरस्त कर 30,000/-रु. का ईनाम उदघोषण किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा विषेष टीम गठित किया गया है। जो घटना की बिन्दुवार विवेचना कर रही है।