वनांचल क्षेत्र तरेगांव जंगल के सैकड़ो लोगो ने जोगी कांग्रेस का दामन थामा

Share this post

बोड़ला – वनांचल क्षेत्र तरेगांव जंगल में जोगी कांग्रेस द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग स्थान से युवाओं ने जोगी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि सभी नए कार्यकर्ताओ का पार्टी में हार्दिक अभिनन्दन स्वागत है, आप सभी के जुड़ने से पार्टी मजबूत हुई है । जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर जनता की लड़ाई लड़नी है ।जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सर्वहारा की लड़ाई प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में लड़ रही है । छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुकी है इनके कार्यकाल में भष्ट्राचार ,तानाशाही बढ़ चुका है आने वाले दिनों में जनता अपनी वोटो से जरूर जवाब देगी । जोगी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण अनिल गढेवाल ,ओमकार ,मुकुल ,नितेश ,पवन मेरावी ,विक्की ,दीपेश ,तोकेश्वर ,जयसिंह सहित अनेक नए कार्यकर्ता पार्टी का दामन थामा । इस अवसर पर दलीचंद ओगरे ,लिखन साहू ,बलदेव धुव्रे ,गजेंद्र कश्यप ,नारायण साहू ,मयाराम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

error: Content is protected !!
× How can I help you?