अनूपपुर. नगर परिषद जैतहरी में होने वाले निर्वाचन को लेकर वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक के वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों की सूची 8 जनवरी 2023 को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अनुमोदन के बाद चुनाव समिति के निर्णय के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की ओर से घोषित की गई है.
सूची के मुताबिक
वार्ड क्रमांक
1 .रोहित अग्रवाल,
2 .ऋषभ कुमार शुक्ला,
3. रविंद्र सिंह राठौर,
4.कैलाश मरावी,
5. बिट्टी बाई कोल,
6. आनंद कुमार अग्रवाल,
7. सुनीता जैन,
8. तारा देवी नामदेव
9. नवरत्नी शुक्ला,
10. कुसुम सोनी,
11. देववती पटेल,
12. उमंग गुप्ता,
13. रमेश सिंह राठौर,
14. रमसुलिया,
15 . लक्ष्मी राठौर
बीजेपी की तरफ से वार्ड पार्षद पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है. .,
Author: aprnews
Post Views: 204